मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश की 23 से 60 वर्ष की आयु वाली सभी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की शुरुआत की गई है। योजना की शुरुआत के बाद प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया है। योजना का लाभ हेतु पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके बाद अब सरकार की ओर से अंतिम सूची जारी की गई है, जिसमें उन सभी महिलाओं का नाम शामिल हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
1 जून को जारी हुयी अंतिम सूची
5 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जम्बूरी मैदान भोपाल में इस योजना की घोषणा की गयी थी, तब से लेकर अब तक योजना के लिए फॉर्म भरे जा रहे थे। अब तक योजना का लाभ लेने के लिए 12533145 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 1 जून 2023 को विभाग द्वारा अंतिम आधिकारिक सूची जारी की गई है। जिसमें उन सभी महिलाओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
अंतिम सूची में इस प्रकार देखे अपना नाम
अंतिम सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले लाड़ली बहना योजना के लिए लागू की गई आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाए। फिर मैन मेन्यू पर क्लिक करके ‘अंतिम सूची’ के विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज मे मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर सत्यापित करे। सत्यापन के बाद जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और ग्राम का चयन करे। चयन के बाद ‘अंतिम सूची देखे’ पर क्लिक करने पर अंतिम सूची खुल जाएगी।
योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए [email protected] पर ईमेल या 0755-2700800 हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं।