21 फरवरी को मंदसौर मंडी में नई देशी लहसुन बिकी ₹6020 और ऊटी लहसुन बिकी ₹9752

भारत देश का हृदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की टॉप कृषि उपज मंडियों में शामिल मंदसौर मंडी (Mandsaur Mandi) में बीते दो दिनों के अवकाश के बाद आज यानि की 20 फरवरी, सोमवार को सभी फसलों में बम्पर आवक देखने को मिली है। सभी फसलों में भी ख़ासकर देशी लहसुन और ऊटी लहसुन के भावों की हलचल काफ़ी चर्चा का विषय बनी हुयी है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मंदसौर मंडी के देशी लहसुन और ऊटी लहसुन की जानकारी के साथ बीते दिनों भावों में हुए बढ़ाव चढ़ाव का विवरण देंगे।

नई देशी लहसुन का भाव पहुंचा 6020 रुपये प्रति क्विंटल

मंदसौर मंडी के 21 फरवरी, सोमवार के दोपहर 1 बजे तक के जारी भावों के अनुसार मंदसौर मंडी में नई देशी लहसुन का भाव 853 रुपये प्रति क्विंटल से 6020 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा है। इसमें भी सफ़ेद फूल गोला और पर्दे वाले माल का भाव 5250 – 6020 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है। वही मीडियम क्वालिटी के माल का भाव 3000 – 4500 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है। ख़राब क्वालिटी के माल का भाव 853 – 1500 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है, जो कि क्वालिटी के अनुसार अच्छा भाव है। 20 फरवरी को मंदसौर मंडी के देशी लहसुन के भावों मुकाबले आज के भावों में लगभग 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त देखने को मिली।

नई ऊटी लहसुन का भाव पहुंचा 9752 रुपये प्रति क्विंटल

मंदसौर मंडी के 21 फरवरी, सोमवार के दोपहर 1 बजे तक के जारी भावों के अनुसार मंदसौर मंडी में नई ऊटी लहसुन का भाव 3802 रुपये प्रति क्विंटल से 9752 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा है। इसमें भी सफ़ेद फूल गोला और पर्दे वाले माल का भाव 7800 – 9752 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है। वही मीडियम क्वालिटी के माल का भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है। ख़राब क्वालिटी के माल का भाव 3802-5500 रुपये प्रति क्विंटल के लगभग रहा है, जो कि क्वालिटी के अनुसार अच्छा भाव है। 17 फरवरी को मंदसौर मंडी के ऊटी लहसुन के भावों मुकाबले आज के भावों में लगभग 250 – 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त देखने को मिली।

Spread the love

1 thought on “21 फरवरी को मंदसौर मंडी में नई देशी लहसुन बिकी ₹6020 और ऊटी लहसुन बिकी ₹9752”

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव