December 12, 2024

पापा की परियों को दिवाना बनाने लांच हुई Maruti Suzuki की धाकड़ कार, फीचर्स में करेंगी सबको फेल 

Maruti कंपनी ने उपभोक्ताओं से काफी प्रशंसा पाने के लिए भारतीय बाजार में कई उत्कृष्ट, उचित मूल्य वाली कारें पेश की हैं। अत्यधिक लोकप्रिय Maruti Suzuki SX4 VXi इन वाहनों में से एक है। अब हम इस शानदार कार को एक बाइक के बराबर कीमत पर खरीद सकते हैं। तो आइए इस अविश्वसनीय डील पर चर्चा करें।

Maruti Suzuki SX4 VXi की लेटेस्ट फीचर्स 

पावरफुल ब्रेक, एक सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हर यात्री के लिए सीट बेल्ट, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, एक चोरी-रोधी अलार्म सिस्टम, सीट बेल्ट चेतावनी, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, बिना चाबी के प्रवेश, और फ्रंट और साइड इम्पैक्ट बीम ये सारी सुरक्षा सुविधाएँ हैं|

Maruti Suzuki SX4 VXi का इंजन

मारुति सुजुकी SX4 VXi 1586 cc 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 102 bhp की पावर और 145 NM का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा, इस कार का माइलेज लगभग 11.14 किमी/लीटर हैं|

Maruti Suzuki SX4 VXi की कीमत

Maruti Suzuki  SX4 VXi  की कीमत के बात करे तो कंपनी ने 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 9.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसीलिए, आज हम आपके लिए ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें आप इस कार को केवल 2.47 लाख रुपये की कीमत पर अपने परिवार के  लिए घर ला सकते हैं।

Thar को अम्मा याद दिलाने लांच हुई किलर लुक वाली Maruti Jimny कार, दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी जानिए 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट