TVs Apache RTR 160 :आजकल मार्केट मे स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ती नजर आ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है। TVS कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में राइडर जैसी दिखने वाली एक और बाइक को लांच किया है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जो अपने ही कंपनी Raider को टक्कर देती है। TVs Apache RTR 160 लोगो को बहुत पसंद आती नज़र आ रही है ,इसमें आपको फ्रंट मे क्रॉस स्टाइल LED lights दी गई हैं साथ ही LED angular all LED headlights भी आपको दी गई है। TVs Apache RTR 160 की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही भाने वाली है , इसकी फ्यूल टैंक की डिजाइन इस बाइक को और भी कमाल लुक देती हैं। आइए आगे जानते हैं TVs कंपनी ने आपनी इस बाइक मे क्या क्या फीचर्स दिए है।
TVs Apache RTR 160 के फीचर्स
TVs Apache RTR 160 के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इसमें कम्पनी ने पुराने डिस्प्ले को रिप्लेस करके नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया है। जो ज्यादातर कई खूबियों से भरा हुआ आप इसमें देख सकते है।अब TVs Apache RTR 160 के डिस्पले मे आप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , कॉलअलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई नए फीचर्स भी देख सकते हैं। इस सबके साथ ही इनके अलावा भी इस बाइक मे आपको कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है जिसमे स्पीडोमीटर, टैकोमीटर,सर्विस इंडिकेटर ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट,गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, और समय देखने के लिए क्लॉक ये सभी स्टैंडर्ड फीचर्स भी आपको इसमें दिए गए है।
TVs Apache RTR 160 इंजन व माइलेज
TVs Apache RTR 160 के इंजन की बात करे तो इस मोटरसाइकिल में आप 157.7cc single cylinder का कूल्ड engine देख सकते है।TVs Apache RTR 160 bike का यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 15.8bhp की पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.85nm का टॉर्क जनरेट करता नजर आता है। वही TVs Apache RTR 160 bike में कंपनी ने पांच मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स भी दीए है । TVs Apache RTR 160 बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 61 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने मिल सकता है ,यह कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 12 लीटर का फ्यूल टैंक आपको दिया गया है। इस बाइक के वजन की बात करें तो यह मोटोसाइकिल कुल 159 किलोग्राम की है।
TVs Apache RTR 160 ब्रेक्स और राइवल
TVs Apache RTR 160 मे ब्रेक्स की बात तो इसमें आपको सस्पेंस सेटअप देखने मिल सकता है जिसमें टेलिस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा इसे नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इसमें कम्पनी ने सिंगल चैन एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। TVs Apache RTR 160 बाइक में आपको ब्रेकिंग के लिए आगे के टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक देखने मिल सकती है। TVs Apache RTR 160 के rival की बात करे तो इस बाईक के मुकाबले में भारतीय बाजार में काफी सारी बाइक देखी जाती है ,जिसमें Bajaj Pulsar Pulsar NS160, हीरो एक्सट्रीम 160 और बजाज पल्सर, पल्सर N160 ये सभी बाइक भी शामिल है।
TVs Apache RTR 160 की कीमत
TVs Apache RTR 160 की कीमत की बात की जाए तो TVs Apache RTR 160 मे आपको तीन वेरिएंट देखने मिल सकते है , TVs Apache RTR 160 bike के पहले वेरिएंट की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये आप देख सकते है, दूसरे वेरिएंट के कीमत की बात की तो इसकी कीमत 1.23 लाख रुपये आप देख सकते है और तीसरे वेरिएंट के कीमत की बात की तो इसकी कीमत 1.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम में है।TVs Apache RTR 160 bike मे आप पांच रंग विकल्प देख सकते है ,जिसमे मैट ब्लू, पर्ल व्हाइट, ग्लासी ब्लैक, टी ग्रे और रेसिंग रेड रंग भी शामिल है।