Kisan Mahakumbh: मामाजी ने किए ढेरों वादे, 24 चुनाव नतीजों पर टिका है वादों का पूरा होना, शुरू हुआ किसान कल्याण महाकुंभ

किसान महाकुंभ: 13 जून को मध्यप्रदेश के राजगढ़ मे आयोजित हुए किसान महाकुंभ में CM शिवराज ने युवाओ से लेकर वृद्धों तक, गरीब किसानों से लेकर मजदूरों तक के लिए ढेरों योजनाओं की घोषणा की है। जिसमें नयी नवेली लाड़ली बहना योजना की धनराशि से सम्बंधित घोषणा भी हुयी है। शिवराज सिंह का कहना है कि लाड़ली बहना योजना के माध्यम से बहनों को 1 हजार की जगह प्रतिमाह 3 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। वही किसान सम्मान निधि की राशि को भी प्रतिमाह 1 हजार रुपये किया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना के 1000 बढ़कर होंगे 3000 प्रति माह

Ladli Behna Yojana 2023: राजगढ़ मे आयोजित हुए किसान महाकुंभ में CM शिवराज ने प्रदेश की महिलाओं को आश्वासन दिया है कि, लाड़ली बहना योजना मे प्रतिमाह मिलने वाली धनराशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी जाएगी। साथ ही लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता के नियमों मे छुट बरती जाएगी। जैसे कि अब ट्रैक्टर वाले परिवार की महिलाओ को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

किसान सम्मान निधि मे होगा बदलाव 10 की 12 हजार मिलेगे

Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना एवं मध्यप्रदेश सरकार की किसान कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को 2000-2000 की किस्त से साल मे 10 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। लेकिन मामाजी ने अब वादा किया है कि किसानो को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे। इस प्रकार साल मे कुल 12 हजार रुपये किसान के बैंक खाते में डाले जायेगे।

CM ने किसानों के खाते में फसल बीमा योजना के 2933 करोड़ रुपये डाले

Fasal Bima Yojana: राजगढ़ मे किसान महाकुंभ के दौरान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक सिंगल क्लिक के माध्यम से 44.49 लाख किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा योजना की 2933 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की है। वही CM शिवराज ने किसान कल्याण योजना के 1400 करोड़ रुपये प्रदेश के 70 लाख किसानो के खाते में ट्रांसफर की गयी है।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव