September 15, 2024

दमदार इंजन के साथ आग लगाने लांच हुई Renault की धाकड़ SUV कार, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी कमाल 

NEW RENAULT AUSTRAL SUV : आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Renault ने अपने  NEW RENAULT AUSTRAL SUV कार लॉन्च कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी।  NEW RENAULT AUSTRAL SUV लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। NEW RENAULT AUSTRAL SUV की ये नई डिजाइन और नया लुक लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके  डिजाइन से  ये कार और भी कमाल लुक देती हैं।NEW RENAULT AUSTRAL SUV में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं NEW RENAULT AUSTRAL SUV के दमदार फीचर्स के बारे में –

NEW RENAULT AUSTRAL SUV FEATURES

NEW RENAULT AUSTRAL SUV के फीचर्स की बात करे तो इसमें आप एक्सक्लूसिव रेंडरिंग तेज एलईडी हेडलाइट्स, बूमरैंग-आकार वाले डीआरएल, एक गहरे रंग की ग्रिल और एक संशोधित निचले बम्पर इनटेक की एक जोड़ी  देख सकते  है। ये सभी फीचर्स आपको रेनॉल्ट के वर्तमान डिज़ाइन कार मे आपको जरूर देखने मिलेंगे ,जो प्यूज़ो के लिए काम करते थे।

NEW RENAULT AUSTRAL SUV का इंटीरियर और एक्सटीरियर 

NEW RENAULT AUSTRAL SUV का इंटीरियर की  बात करे तो इसमें एक हाई-टेक कॉकपिट है जिसमें एक बड़ा ओपनआर डिस्प्ले आप सकते  है जो 12-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी इसमें ऐड करती है और इसकी नई 9.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन (हेड अप डिस्प्ले) को विंडशील्ड पर प्रोजेक्ट किया गया है। NEW RENAULT AUSTRAL SUV मे सेल्फ एडजस्टिंग ब्राइटनेस का ऑप्शन भी आपको दिया गया है जो ओपनआर डिस्प्ले इंटीरियर को ज्यादा तकनीकी और ज्यादा आकर्षक रूप  देता नजर आता है।

NEW RENAULT AUSTRAL SUV  Engine 

NEW RENAULT AUSTRAL SUV के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आप देख सकते है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, इसमें 1.7 kWh  का लिथियम-आयन, 400V बैटरी दी गई हैऔर एक इंटेलिजेंट मल्टी-मोड क्लचलैस ट्रांसमिशन आपको दिया गया है। यह 200 hp तक का पावर आउटपुट आपको देता है ।48V माइल्ड हाइब्रिड एडवांस्ड यूनिट के साथ पेट्रोल इंजन चुनने का ऑप्शन भी  आपको इसमें कम्पनी दे रही है।जो 130hp का पावर आउटपुट जनरेट करने  मे सक्षम है और 12V माइल्ड हाइब्रिड यूनिट 160 hp तक का अधिकतम आउटपुट देती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट