December 13, 2024

इतने सस्ते में मिल रहा OnePlus का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, 512GB स्टोरेज के साथ कैमरा भी लाजवाब 

OnePlus Nord CE3 Smartphone: Flipkart पर चल रही Great Indian Festival Sale  खत्म होने से पहले आ गया है आपके लिए वनप्लस का प्रीमियम स्मार्टफोन का बंपर डिस्काउंट । जिन लोगो को 25 हजार रुपये से कम में अच्छे फोन की तलाश है, उनके लिए OnePlus Nord CE3 Smartphone आ गया है। इस फोन पर कूपन डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट सब आपको दिया जाएगा।

OnePlus Nord CE3 Smartphone features

OnePlus Nord CE3 Smartphone को आप Snapdragon 7820 प्रोसेसर के साथ खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ देखने मिलेगा और OxygenOS के साथ क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव भी यूजर्स को दिया जाएगा। वनप्लस मिडरेंज फोन में 6.7 इंच का 120342 रिफ्रेश रेट वाला AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले भी मिलेगा। यह डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन मे 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। आप इस फोन मे दो कलर ऑप्शंस एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर में से चुन सकते हैं।

OnePlus Nord CE3 Smartphone camera

OnePlus Nord CE3 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको काफी कम बजट में बेहतरीन कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन मे पावरफुल 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus Nord CE3 Smartphone के रियर पैनल पर 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा 91S के साथ मिलेगा । इस स्मार्टफोन मे आपको 16MP फ्रंट कैमरा भी देखने मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की दमदार बैटरी का भी इस्तेमाल किया है और साथ में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।‌

OnePlus Nord CE3 Smartphone Price in India

OnePlus Nord CE3 Smartphone डिवाइस की  कीमत 28,998 रुपये से शुरू की जा सकती है लेकिन amazon Great Indian Festival Sale मे इसपर 2,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर आपको दिया जा रहा है ,इसके साथ ही 101C1 Bank कार्ड्स या OneCard Credit Card से भुगतान स्थिति में 1,250 रुपये तक आपको छूट मिल सकती  है। OnePlus फोन खरीदते समय  आप  पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 27,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।इसकी कीमत पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट