December 8, 2024

मात्र 6,999 रूपए की कीमत में लांच हुआ Realme का शानदार स्मार्टफोन, बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ लुकिंग भी जोरदार 

Realme C30 Smartphone launched: भारतीय मार्केट में मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी रियल में अपने सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे स्मार्टफोन अपनी कैमरा क्वालिटी और अपनी लुकिंग के लिए जाने जाते हैं। ‌Realme ने कुछ समय पहले ही अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में सस्ते बजट रेंज के भीतर अपने पोर्टफोलियो में से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वालें फिचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ अपना Realme C30 Smartphone लांच किया है। Realme C30 Smartphone मार्केट में काफी दमदार बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ ग्राहकों के दिलों को काबू में कर रहा है। इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस स्मार्टफोन को इस बजट रेंज के भीतर वर्तमान समय में एक बेहतर स्मार्टफोन बनाते हैं। चलिए एक-एक करके Realme C30 Smartphone के सभी फिचर्स और कीमत जानते हैं। 

Realme C30 Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Display:– Realme C30 Smartphone में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 Nits है और यह 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 270 पीपीआई है।

Camera:-Realme C30 Smartphone में ग्राहकों को प्राइमरी कैमरा के तौर पर 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है वहीं कंपनी ने स्मार्टफोन से बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 5 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया है। 

RAM And ROM – Realme C30 Smartphone में आपको 2GB, 3GB की रैम मिलने वाली है, इसमें 32GB की रोम दी जाएगी।

Processor – Realme C30 Smartphone फोन Android 11 और Realme UI Go का operating system के साथ आता है। Unisoc Tiger T612 Octa Core प्रोसेसर  दिया गया है।

Battery – Realme C30 Smartphone में 10 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C30 Smartphone की कीमत

Realme C30 Smartphone कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹6,999 (2+32 जीबी) और ₹9,299 (3+32 जीबी) हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन पर अभी 29% और 30% का डिस्काउंट उपलब्ध है, जिससे उसकी नई कीमत ₹5,999 और ₹6,499 हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट