Pashu Kisan Credit Yojana: पशुओ पर मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन महज 4 फीसदी ब्याज दर पर

Pashu Kisan Credit Yojana: देश की सम्पूर्ण आबादी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा कृषि सेक्टर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। कृषि को ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। सरकारें भी कृषि और कृषकों को आनी वाली समस्याओं को हल करने हेतू विभिन्न योजनाए लागू करती है। आज हम आपको पशुपालन से संबंधित योजना की जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से पशुपालक गाय, भैंस और अन्य पशुओं पर लोन ले सकते हैं।हालांकि ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह योजना सिर्फ हरियाणा राज्य के पशुपालकों के लिए ही है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक नजर में –

योजना का नाम – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
योजना के तहत लाभार्थी – हरियाणा राज्य के पशुपालक
योजना का मुख्य उद्देश्य – राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना
योजना की शुरुआत – वर्ष 2023, हरियाणा सरकार द्वारा
लाभ – पशुओ के अनुसार लोन
आवेदन का तरीका – नजदीकी बैंक के माध्यम से

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना और इसका उद्देश्य –

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जे. पी. दलाल द्वारा शुरू किया गया है। वही पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को लोन उपलब्ध करवाना है।
पशुपालन से जुड़े कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, जिस कारण उन्हें कई बार अपने पशुओं को बीमारी, आदि परिस्थितियों में बेचना पड़ जाता है। इन्हीं समस्याओ के निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है। जिससे कि पशुपालक जरूरत के समय पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जरूरत की स्तिथि मे पैसे निकाल सकता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज –

  1. पशुपालक हरियाणा राज्य का मूल निवासी हों।
  2. लोन जिन पशुओं पर लिया जा रहा, उसका हेल्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  3. पशु का बीमा जरूरी है।
  4. पशुपालक का आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड
  5. पशुपालक का सिबील स्कोर सही हो।
  6. पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिलने वाली राशि –

  1. इस योजना के तहत विभिन्न पशुओं पर लोन की राशि अलग अलग है।
पशुलोन राशि
भैंस60249 रुपये
गाय40783 रुपये
भेड़/बकरी4063 रुपये
अंडे देने वाली मुर्गी720 रुपये
नोट : दी गयी राशि सिर्फ एक पशु के लिए है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ –

  1. 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर कोई भी कॉलेटोरल सिक्योरिटी रखने की जरूरत नहीं होती है।
  2. पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक मे डेबिट कार्ड के तौर पर भी किया जा सकता है।
  3. बैंक से 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिलेगा, जिसे समय पर चुकाने पर ब्याज दर सिर्फ 4 प्रतिशत ही लगेगा।
  4. 3 लाख रुपये से अधिक का लोन लेने पर ब्याज दर 12 प्रतिशत होगी।
  5. लोन का भुगतान एक साल के अन्तराल में किया जाना चाहिए, अन्यथा अगले वर्ष लोन की राशि प्रदान नहीं की जाएगी।

यह सभी बैंक देगी पशु किसान क्रेडिट कार्ड –

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  2. HDFC बैंक
  3. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  4. बैंक ऑफ बङौदा (BOB)
  5. ICICI बैंक
  6. Axis Bank

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया –

  1. आवेदन हेतू ऊपर दी गयी बैंकों की लिस्ट में से किसी भी नजदीकी बैंक मे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाए।
  2. बैंक मे “पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना” के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना पड़ेगा।
  3. एप्लीकेशन फॉर्म मे पशुपालक और पशुओं से संबंधित मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  4. फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करे और बैंक मे अधिकारी को जमा करवा दे।
  5. बैंक द्वारा अगर आप योग्य पाए गए तो, आपको एक माह के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े –

Spread the love

1 thought on “Pashu Kisan Credit Yojana: पशुओ पर मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन महज 4 फीसदी ब्याज दर पर”

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव