November 19, 2024

पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध करायेगी सरकार

MP Dudh Deri: मध्यप्रदेश मे दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार राज्य के किसानो को पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध करवाने जा रहीं हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के माध्यम से प्रदेश के पशुपालकों को यह लाभ प्रदान करेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पशुपालकों को दिए जाने वाले लाभ के साथ पशुपालन विभाग द्वारा जारी जानकारी प्रदान करने वाले है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जारी आकड़े

MP Dudh Deri: पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा यह बताया गया है कि मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर एवं बुंदेलखंड दुग्ध संघ द्वारा कुल 6,593 दुग्ध समितियों के माध्यम से कुल 2,29,702 पशुपालकों से प्रतिदिन दुग्ध खरीदी की जाती है। कुल 6 संघों द्वारा राज्य के दुग्ध प्रदायकों से प्रतिदिन कुल 8,35,296 लीटर दुग्ध की खरीदी की जाती है। जिसमें से 7,16,465 लीटर दुग्ध प्रतिदिन उपभोक्ताओं को विक्रय किया जाता है।

पशुओं मे दुग्ध उत्पादकता को बढ़ायेगा पौष्टिक पशु आहार

MP Dudh Deri: पशुपालन मंत्री ने जानकारी दी है कि पशुओं को पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए राज्य में MP को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सागर, शिवपुरी, पचामा, मांगलिया, और बंडोल मे प्रतिमाह 13,750 मिट्रिक टन की उत्पादन क्षमता वाला पशु आहार संयंत्र संचालित किए जा रहे हैं। सांची संयंत्र में सुदाना पशु आहार को उचित अनुपात में पौष्टिक तत्व जैसे कि विटामिन, प्रोटीन एवं फैट को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है। यह पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने मे कारगार साबित होगा।

पशुपालकों को अनुदान पर मिलेगा पौष्टिक आहार

MP Dudh Deri: पशुओं मे दुग्ध उत्पादकता के लिए हरा चारा सबसे जरूरी होता है। पशुओं को उत्तम क्वालिटी का हरा चारा प्रदान करने के लिए विभिन्न दुग्ध समितियों द्वारा सब्सिडी पर बीज प्रदान किए जाते हैं। ईन बीजों मे – अफ्रीकनटाल मक्का, सूडान-चरी, बाजरा, लूसर्न, ओट, मल्टीकट बरसीम, आदि के बीज शामिल हैं। इस चारे की 50% राशि संघ द्वारा, 20 से 25% दुग्ध समिति द्वारा वहन की जाती है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट