October 16, 2024

86km का जबरदस्त माइलेज के साथ तबाही मचा रहीं TVS की धाकड़ बाइक, कीमत भी बेहद कम 

TVS Sport Bike On Road Price : आजकल  स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है । इसी बीच Tvs ने अपने raider के जैसी एक और बाइक लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है।यह एक स्पोर्टी बाइक है जो अपने ही कंपनी Raider को टक्कर देगी । टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड 100cc इंजन वाली बाइक्स की देखी जाती है जो कम बजट में आकर्षक डिजाइन, हल्के वजन और अच्छे माइलेज के साथ आती हैं। TVS Sport Bike लोगो को बहुत पसंद आ रहा है । TVS Sports Bike की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही भाने वाली है , इसकी फ्यूल टैंक की डिजाइन इसे और भी कमाल लुक देती हैं। आइए आगे जानते हैं TVS कंपनी ने  आपने इस बाइक मे क्या क्या फीचर्स दिए है।

TVS Sport Bike Features 

TVS Sport Bike के फीचर्स की बात करे तो  इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कम्पनी की तरफ से दिया गया है जो स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और वॉर्निंग लाइट जैसे कई फीचर्स  को प्रदर्शित करता है।इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी।टॉप स्पीड 90 किलोमीटर आपको देखने मिलेगी और  इसकी रेंज आप 680 किलोमीटर देख सकते है।TVS Sport Bike के सस्पेंशन कर्तव्यों का ध्यान फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे पांच- स्टेप एडजस्टेबल डबल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कम्पनी की तरफ़ से रखा जाता है। इस बाइक के ब्रेकिंग फ़ंक्शन के लिए, आगे और पीछे दोनों पहियों में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक आपको दिया गया हैं।

TVS Sport Bike engine or mileage

TVS Sport Bike के इंजिन की बता करे तो इसमें आप 109.7 सीसी का इंजन देख सकते है जो सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। यह इंजन 7,350rpm पर 8.18bhp और 4,500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क पैदा करता आपको नजर आयेगा है। इस  मोटरसाइकिल का यह इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। TVS Sport Bike  के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देखने मिलता है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर रहेगी और रेंज 680 किलोमीटर आपको देखने मिलेगी ।

TVS Sport Bike :Estimate On Road Price

TVS Sport Bike की कीमत की बात करे तो यह टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल एक लग्जरी बाइक है जो भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट और सात रंग विकल्पों में आपको उपलब्ध कराई गई है। TVS Sport Bike की कीमत आप 70,646 रुपये से शुरू होती देख सकते है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 85,166 रुपये देखी जा रही है। TVS Sport Bike की यह कीमत दिल्ली ऑन रोड कीमत है।TVS Sport Bike में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने मिलता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट