October 29, 2024

जल्द ही Tata की बेस्टसेलिंग SUV, Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा लॉन्च, यह होंगे अपग्रेड

भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी टाटा की कॉम्पैक्ट SUV, Punch लोगों को काफी ज्यादा पसन्द आयी है। Punch ने सेल्स के मामले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। Punch की सफलता को देखते हुए टाटा Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बाजारों में उतारने वाली है। टेस्टिंग के दौरान Punch EV को कई बार सड़कों पर देखा गया है। इस पोस्ट के माध्यम से लॉन्च से पहले लीक हुयी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Tata Punch EV एक्सटीरियर लुक और डिजाइन

Tata Punch EV Exterior: ऑन रोड़ टेस्टिंग के दौरान Punch EV की कई लोगों ने फोटो क्लिक करी। फोटो मे यह साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि Punch EV की अलोय व्हील्स की डिजाइन सामान्य Punch के मुकाबले काफी ज्यादा अलग है। साथ ही रियर मे डिस्क ब्रेक भी होंगे। वही अन्य लुक और डिजाइन ICE मॉडल के समान होगा।

Tata Punch EV इंटीरियर और फीचर्स

Tata Punch EV Interior and Features: सामान्य मॉडल के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव Punch EV के स्टीयरिंग व्हील मे होने वाला है। इसका स्टीयरिंग मे चमकदार लोगों के साथ हैप्टिक टच कंट्रोल मिलने वाला है। साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Tata Punch EV पावरट्रेन और लॉन्च

Tata Punch EV Powertrain: Tata की आने वाली Punch EV मे आजमाया और परखा गया ziptron पावरट्रेन का प्रयोग करने वाली है, जिसमें फ्रंट व्हील को पावर देने वाली चुंबक सिंक्रोनस मोटर के साथ लिक्विड-कूल्ड बैटरी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Punch EV इसी वर्ष त्योहारों के सीजन में लॉन्च हो सकती है। साथ ही यह MG Comet EV और Citroen eC3 को टक्कर देगी।

बिल्ड क्वालिटी मे कोई टक्कर नहीं दे सकता इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, कई प्रीमियम फीचर्स से लैस

Safari खरीदने से पहले जान ले Toyota की इस कार के बारे में, नहीं तो पछताएंगे जिंदगीभर

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट