Mandsaur Mandi Bhav : 28 मार्च मंदसौर मंडी भाव, देशी लहसुन में 500, धनिये, सरसो में 300 की तेजी

Mandsaur Mandi Bhav : सभी किसान बंधुओ का खेतीबाड़ी से सम्बंधित वेबसाइट todaymandibhav.in पर स्वागत है। आज दिन है 28 मार्च, मंगलवार का। आने वाले दिनों में 10 से 15 अवकाश से पहले आज अंतिम बार मंडी में नीलामी कार्य हुआ है।

आज के मंदसौर मंडी भाव (Mandsaur Mandi Bhav )-

UPDATE- 28 मार्च 2023, मंगलवार www.todaymandibhav.in

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मक्का21962321
सोयाबीन44005450
गेहूं19002550
धनिया51507400
देशी चना44604960
डालर चना650010010
सरसों(रावा)46005421
उड़द60007627
मेथी/मेथा51006700
देशी लहसुन23127000 (10200)
ऊटी लहसुन34827780
अलसी44234860
कलौंजी1170016251
इसबगोल1200017411
तारामीरा49625401
प्याज200926
मसूर48015676
असालिया71808021
मटर24812621
मूंग51805180
तिल्ली
तुलसी1102511025
नोट – सभी भाव रुपये प्रति क्विंटल है

मंडी में आज का उतार/चढ़ाव

Mandsaur Mandi Bhav : देशी लहसुन में 500 रुपये तक की शानदार तेजी, वही ऊटी लहसुन में भी 200 से 250 रुपये की तेजी। धनिये और सरसो में 300 – 300 रुपये की तेजी। इसबगोल के भाव में 100 रुपये की तेजी। मैथी दाने में कल के मुकाबले 100 रुपये की बढ़ोतरी। देशी और कन्ट्या चने में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी। सोयाबीन में मामूली सी तेजी। गेंहू और डॉलर चने के भाव आज भी समान। अलसी के भावो में भी कल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं। मसूर में कल के मुकाबले 70 से 80 रुपये की मंदी।

आज की आवक –

Mandsaur Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी मंदसौर में देशी, ऊटी और G2 लहसुन की कुल 27000 बोरियो की आवक रही। वही धनिये की 6500 बोरियो की आवक रही। इसके अलावा गेंहू की 4500 तो अलसी की 4200 बोरियो की बम्पर आवक। मैथी दाने की भी 3500 बोरियो के लगभग की आवक रही।

Spread the love

1 thought on “Mandsaur Mandi Bhav : 28 मार्च मंदसौर मंडी भाव, देशी लहसुन में 500, धनिये, सरसो में 300 की तेजी”

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव