November 22, 2024

24 मार्च मंदसौर मंडी भाव, इसबगोल में 500 की तेजी तो धनिये में 500 की गिरावट

Mandsaur Mandi Bhav : नमस्कार किसान भाइयो, todaymandibhav.in पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज दिन है 24 मार्च शुक्रवार का। दो दिनों के लम्बे शासकीय अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी मंदसौर में नीलामी कार्य फिर से शुरू हो गया है। बीते दिनों जब मंडी चली थी, तब मंडी में सभी जिंसों के भावो में काफी तेजी देखने को मिली थी। दो दिनों के अवकाश के कारण सभी उपज की आज दमदार आवक देखने को मिली है।

आज के मंदसौर मंडी भाव (Mandsaur Mandi Bhav )-

UPDATE- 24 मार्च 2023, शुक्रवार www.todaymandibhav.in

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मक्का21402325
सोयाबीन46005340
गेहूं19002510
धनिया54006551
देशी चना42004900
डालर चना55019201
सरसों(रावा)47715050
उड़द68017501
मेथी/मेथा58516800
देशी लहसुन23016348 (9010)
ऊटी लहसुन34008002 (9210)
अलसी45014951
कलौंजी720016220
इसबगोल1150016751
तारामीरा46005400
प्याज3381060
मसूर51825772
असालिया70007958
मटर28802880
मूंग
तिल्ली1235312353
तुलसी1102511025
नोट – सभी भाव रुपये प्रति क्विंटल है

मंडी में उतार/चढ़ाव –

Mandsaur Mandi Bhav : मंदसौर मंडी की शान लहसुन के भाव आज समान रहे है। देशी लहसुन का विशेष माल देखने को मिले, जो 9010 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके। वही ऊटी लहसुन का भी एक विशेष माल आया था, जो 9210 रुपये प्रति क्विंटल बिका। इसबगोल में 500 रुपये तक की तेजी। धनिये में 400 से 500 रुपये की तगड़ी गिरावट। उड़द में 200 रुपये तक की तेजी। मैथी में 100 रुपये तक की तेजी। वही गेंहू में हल्की तेजी देखने को मिली। सोयाबीन और चने दोनों में 50-50 रुपये तक की गिरावट, सरसो में 100 रुपये तक की गिरावट, अलसी और कलोंजी के भाव समान रहे।

जिंसों की आवक –

Mandsaur Mandi Bhav : दो दिनो के अवकाश के कारण आवक बम्पर रही है। सबसे अधिक लहसुन की 28,000 बोरियो की आवक रही। गेंहू की भी काफी तगड़ी आवक देखने को मिली, आज मंदसौर मंडी में 14,000 बोरी गेंहू की आवक रही। वही सोयाबीन की 5,000 बोरियो की, अलसी की 4,000 बोरियो की, मैथी की 2,600 बोरियो की आवक रही। प्याज/कांदे की भी 1528 बोरियो की आवक रही।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट