May 12, 2024

Sarso Bhav Today: सरसों के भाव में आज ₹300 प्रति क्विंटल का उछाल, सरसों भाव पहुंचे 6000 पार

Sarso Mandi Bhav Today: सरसों के भाव में पिछले 7 दिनों से लगातार तेजी और आवक दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक में दैनिक बढ़ोतरी देखी जा रही है साथ ही भाव में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 1 महीने से सरसों के भाव स्थित चल रहे हैं लेकिन पिछले 7 दिनों से सरसों के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ‌ वर्तमान सरसों के भाव पर नजर डाली जाए तो आज सरसों के भाव में ₹300 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है वही सरसों की आवक में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। ‌

आज के सरसों मंडी भाव: विदेशों में खाद्य तेलों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसके चलते भारत के घरेलू बाजार में एवं मंडियों में सरसों के भावों में उछाल देखने को मिल रहा है। सरसों के भाव में आ रहे लगातार उछाल के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल बन गया है। सरसों के वर्तमान न्यूनतम भाव ₹4400 प्रति क्विंटल से लेकर ₹5400 प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको देश भर की सभी अलग-अलग मंडियों के ताजा सरसों के न्यूनतम और अधिकतम भाव की जानकारी प्रदान करेंगे। आज के सरसों मंडी भाव इस प्रकार है:-

आज के सरसों मंडी भाव इस प्रकार है ( सरसों के भाव मंडियों के साथ )

आज के इंदौर मंडी भाव – 5275 ⬇️

आज के रतलाम मंडी भाव – 5010 ⬇️

आज के बैतूल मंडी भाव – 4954 ⬇️

आज के मंदसौर मंडी भाव – 5000 ⬇️

आज के भोपाल मंडी भाव – 4980 ⬆️

आज के धार मंडी भाव – 4798 ⬆️

आज के नीमच मंडी भाव – 4990 ⬇️

आज के जयपुर मंडी भाव – 4865 ⬆️

आज के उदयपुर मंडी भाव – 4900 ⬆️

आज के अनूपपुर मंडी भाव – 4950 ⬇️

आज के देवास मंडी भाव – 4864 ⬇️

आज के जावरा मंडी भाव – 4830 ⬆️

आज के रामगज मंडी भाव – 4820 ⬆️

आज के उज्जैन मंडी भाव – 5000 ⬇️

इसी प्रकार अगर आप रोजाना सभी फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट, सभी मंडियों के ताजा भाव और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई योजनाएं जानने के लिए हमारे साथ जुड़े और किसानों से संबंधित हर सही जानकारी एवं धोखाधड़ी और अफवाहों से बचने के लिए किसान हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको सिर्फ सही जानकारी और सही योजनाओं की जानकारी मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट