December 11, 2024

Pulsar 125 और Raider को को हटा कर लोगों के दिलों में राज करेगी Hero की यह 125cc बाइक

Hero Upcoming 125cc bike: TVS Raider और Bajaj Pulsar को टक्कर देने मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खुफिया जानकारी के अनुसार जल्द ही Hero की नई 125cc धाकड़ बाइक, शानदार लुक और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है। बता दें कि कंपनी 125cc सेगमेंट में नया मॉडल लाने वाली है, हालांकि दोपहिया दिग्गज वर्तमान समय में कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। अब इन अपकमिंग मॉडलों में से एक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Hero की पहले से मौजूद Xtreme 160 पर आधारित होगी आने वाली 125cc बाइक

Upcoming bike based on Xtreme 160R: पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि Hero की अपकमिंग 225cc सबसे अलग और नयी डिजाइन वाली बाइक होने वाली है। लेकिन भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद तस्वीरो मे यह साफ़ साफ़ देखा जा सकता है टेस्टिंग मॉडल कैमोफ्लॉज मे होने के बावजूद भी साफ़ तौर पर यह देखा जा सकता है कि आने वाली बाइक Xtreme 160R पर आधारित होने वाली है। हालाँकि अभी यह सामने नहीं आया है कि हीरो इसे Xtreme 125 के नाम से लॉन्च करती है या किसी अन्य नाम से।

सबसे यूनिक होगा आने वाली 125cc बाइक का लुक और डिजाइन

Upcoming bike look and design: Pulsar 125 और Raider 125 को टक्कर देने के लिए हीरो की आने वाली बाइक भी लुक और डिजाइन मे स्पोर्टी होने वाली है। इस बाइक मे पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप होगा, जो इसे काफी स्पोर्टी बाइक बनाता है। बता दें कि हीरो की 125cc कॉन्फिग्रेसन मे सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर पहले से मौजूद है, हालांकि अपकमिंग बाइक दोनों ही बाइक से ज्यादा शानदार होने वाली है। स्पोर्टी लुक के लिए इस बाइक मे तेज लाइनें, स्प्लिट सीट सेटअप और अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट