मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना: किसानों को कई बार प्राकृतिक आपदा जैसे कई संकटों से गुजरना पड़ता है, जिसमें किसानों की फ़सल को क्षति पहुंचती हैं। हालांकि फ़सल बीमा योजना के तहत कुछ विशेष परिस्थितियों मे किसानो को मुआवजा मिल जाता है। बीमा कवर के आवेदन के लिए सबसे आवश्यक होता है कि किसानों को बोई गयी फ़सल की जानकारी प्रदान करनी होती है, जो कि किसानों के लिए बीमा कवर लेने मे परेशानियों को बढ़ा देती है। इसी समस्या के समाधान हेतु ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘(Meri Fasal Mera Byora) योजना की शुरुआत की गई है ।
एक नजर ‘मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा’ योजना पर
योजना का नाम | मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) |
योजना की शुरुआत | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर |
योजना के तहत लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान |
योजना के तहत लाभ | एक पोर्टल के माध्यम से सम्पूर्ण फ़सल ब्यौरा एवं अन्य |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | fasal.haryana.gov.in |
मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना(Meri Fasal Mera Byora) मुख्य उद्देश्य
Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने राज्य के किसानों की विभिन्न प्रकार से सहायता के लिए ‘मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा’ योजना की शुरुआत की है। योजना की शुरुआत के पीछे मुख्य लक्ष्य किसानों को विभिन्न सरकारी सुविधाएं एवं किसानों की समस्याओं का एक पोर्टल के माध्यम से हल निकालना है। साथ ही अगर किसान ‘किसान कृषि यंत्र अनुदान’ योजना जैसी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, उनके लिए मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फ़सल जानकारी का पंजीयन आवश्यक है।
मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना(Meri Fasal Mera Byora) का लाभ
- सिंगल पोर्टल सुविधा – मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसान बंधुओं को फ़सल ब्यौरा के लिए सरकारी विभागों के दरवाजे खटखटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब किसान स्वयं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी सम्पूर्ण फ़सल का ब्यौरा सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे।
- जानकारी एवं समस्या समाधान – खेती से संबधित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी एवं किसानों की समस्याओं का समाधान भी इस एक पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
- फ़सल मुआवजा – मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान द्वारा प्रदान जानकारी के अनुसार अगर प्राकृतिक आपदा के कारण किसान की फ़सल नष्ट होती है, तो उसे उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
- खाद, बीज़ पर सब्सिडी – पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा बहुत ही कम मूल्य और सब्सिडी के साथ खाद-बीज़ उपलब्ध करवाया जाएगा।
- मंडी जानकारी – इस एक पोर्टल के माध्यम से ही किसानों को मंडी की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही फ़सल विक्रय के लिए कई अन्य सुविधाएँ किसानों को प्रदान की जाएगी।
- कृषि यंत्र अनुदान – अगर किसान किसी योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र सब्सिडी का लाभ लेते हैं, तो उन्हें मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीयन करना होगा।
मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना(Meri Fasal Mera Byora) के आवेदन हेतू आवश्यक दस्तावेज
- किसान अधिग्रहित कृषि भूमि के आधिकारिक काग़ज़ात
- किसान का पहचान पत्र, आधार कार्ड
- किसान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- किसान के पासपोर्ट साइज़ फोटो
- किसान के स्वयं के मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी(पासबुक)
मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना(Meri Fasal Mera Byora) के आवेदन की प्रक्रिया
- हरियाणा राज्य के सभी किसानों को मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है। किसान बंधु स्वयं द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई आसान स्टेप्स के माध्यम से आवेदन करे।
- सभी किसान बंधु ब्राउजर के माध्यम से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाए, पोर्टल के लिए यहां क्लिक करें।
- खुले होम पेज पर ‘किसान अनुभाग’ विकल्प के अंतर्गत ‘क्लिक करे’ बटन पर क्लिक करें।
- नए खुले पेज पर ‘हरियाणा के किसान’ के अंतर्गत ‘किसान पंजीकरण(हरियाणा)’ पर क्लिक करें।
- नया लॉगिन फॉर्म खुलेगा जिसमें मोबाइल नंबर एवं कैप्चा भर कर ‘लॉग इन’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे। फिर’ परिवार विवरण’ के अंतर्गत ‘क्या आप अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी जानते हैं?’ विकल्प पर ‘नहीं’ के चयन पर आधार नंबर मांगे जाएंगे।
- आधार नंबर दर्ज करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे। फॉर्म मे 4 चरण है, जिसमें किसान पंजीकरण, फ़सल पंजीकरण, बैंक जानकारी एवं मंडी जानकारी शामिल हैं।
- जानकारी भरने के पश्च्यात ‘सबमिट’ पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।