वावनी होने से प्रदेश के लगभग सभी किसान बुवाई मे व्यस्त चल रहे हैं, हालांकि मंडी में रोज़ाना की आवक मे कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिला। किसानों को उम्मीद थी कि बुवाई के समय सोयाबीन के भावों में तेज़ी मिलेगी, लेकिन यह सिर्फ उम्मीद ही रह गयी। लहसून के भावों इस पूरे सीजन किसानों की बल्ले बल्ले की है।
आज के नीमच मंडी भाव (Today Neemuch Mandi Bhav)
दिनाँक – 30 जून 2023, शुक्रवार
लहसून का भाव – ₹2100 से ₹15500
गेंहू का भाव – ₹1685 से ₹2590
सोयाबीन का भाव – ₹4640 से ₹5140
धनिये का भाव – ₹5490 से ₹6900
सरसों का भाव – ₹3750 से ₹4970
मैथी का भाव – ₹5300 से ₹6700
अलसी का भाव – ₹4150 से ₹4600
कलोंजी का भाव – ₹12800 से ₹17200
इसबगोल का भाव – ₹16000 से ₹24230
तिल्ली का भाव – ₹11300 से ₹15200
सौंफ का भाव – ₹13800 से ₹16400
नीमच मंडी में आज की कुल आवक और भावों मे उतार चढ़ाव
नीमच मंडी भाव: कृषि उपज मंडी, नीमच में आज लहसून की लगभग 12,500 बोरियों की आवक, वही भाव कल के मुकाबले 100 रुपये तक तेज रहे। सोयाबीन की 3,500 बोरियों की आवक, भावों मे हल्की गिरावट देखने को मिली। मैथी की लगभग 2,000 बोरियों की आवक रहीं, भाव में कल के मुकाबले हल्की-सी तेजी। धनिये की 2,100 बोरियों की आवक रहीं, भाव मे शानदार तेजी। अलसी की 800 बोरियों की आवक। सरसों की 450 बोरियों की आवक रहीं।
लहसून के टॉप भाव 15,500, क्वालिटी अनुसार भावों मे तेजी
नीमच मंडी लहसुन भाव: कृषि उपज मंडी, नीमच में लहसून के क्वालिटी अनुसार अलग-अलग भाव रहे। बिक्री को आयी लहसून की टॉप क्वालिटी आज 15,500 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है। वही मीडियम क्वालिटी माल 6000 से 7500 रुपये की रेंज मे बिके। हल्के क्वालिटी माल 3500 रुपये के अंदर तक नीलाम हुए।
कृषि वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, टमाटर के बाद उछलेंगे प्याज़-कांदे के भाव
आज और कल होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ओरेंज अलर्ट