October 24, 2024

1 मिनट चार्ज हो कर 1 किलोमीटर चलेगी यह बाइक, टॉप स्पीड भी 100kmph

Oben Rorr Electric Bike: बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के ढेरों ऑप्शन मिल रहे हैं साथ ही कुछ नयी इलेक्ट्रिक बाइक भी दस्तक दे चुकी हैं। हाल ही में बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी अॉबेन (Oben) ने ऐसी बाइक लॉन्च की जो बेहद कम समय में फुल चार्ज हो कर बेहतरीन रेंज को ऑफर करती है। हम बात कर रहे हैं Oben की Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की। कम्पनी ने इस बाइक की प्री बुकिंग चालू कर दी है और जल्द ही इसकी डिलेवरी शुरू होगी।

Oben Rorr 1 मिनिट के चार्ज से चलेगी 1 किलोमीटर

Oben Rorr Range: Oben Rorr की खासियत इसकी रेंज और चार्जिंग है। यह बाइक महज 2 घंटे मे 80% चार्ज हो जाती है, और फुल चार्ज हो कर 187 किलोमीटर की रेंज देती है। वही इसकी खासियत है कि यह बाइक 1 मिनिट के चार्ज से 1 किलोमीटर चल सकती हैं। इस बाइक में 12.3bhp की पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें लिथियम फास्फेट बैटरी का उपयोग किया गया है जो कि ip67 वॉटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आती है।

इलेक्ट्रिक कारों मे मिलने वाले फीचर्स भी मिलेंगे इस बाइक मे

Oben Rorr Features: इलेक्ट्रिक बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, जियो फेसिंग और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन भी मिलता है, यदि कोई चोर बाइक को चुराने की कोशिश करता है, तो बाइक का सिस्टम इमरजेंसी अलर्ट देगा। बेहतर हैंडलिंग और अधिक सुरक्षा के लिए इस बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक प्रदान किए गए हैं।

30 हजार के डाउन-पेमेंट पर अभी करे बुक

Oben Rorr Price: इलेक्ट्रिक वीइकल निर्माता Oben की Oben Rorr बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है। इसे 30 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपको तकरीबन 5500 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। हालांकि फाइनेंस ऑफर के लिए कम्पनी से संपर्क करे। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू करने वाली है।

पेट्रोल सूँघ कर चलती है यह बाइक, इसके माइलेज के सामने Splendor जैसी बाइक भी है फैल

इस इलेक्ट्रिक सायकिल की कीमत में खरीद सकते हैं Brezza, देखे किस वजह से इतना ऊंचा दाम

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट