PM Kisan Yojana : नमस्कार किसान बंधुओं, todaymandibhav.in पर आपका स्वागत है। देश के किसानों की आर्थिक सहायता हेतू केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 3 महीने के अन्तराल पर कुल 6 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। बीते दिनों कर्नाटक से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना की 13वी किस्त किसानों के बैंक खाते में जमा की गयी है। 13वी किस्त आने के बाद किसानों को 14वी को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है। लेकिन कही आपके भी पैसे अटक ना जाये, इसलिए eKYC पहले ही करवा ले। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
इन लोगों के रुक सकते हैं पैसे
PM Kisan Yojana : 14वी किस्त कब आएगी? इससे ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि 14वी किस्त किन लोगों को नहीं मिलेगी। सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कई गाइडलाइंस जारी की गयी है। 14वी किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी(eKYC) और भूमि सत्यापन करवाना अनिवार्य है। जिन लोगों ने यह दो काम नहीं किए है, उन लोगों के 14वी किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
इस प्रकार करे eKYC
PM Kisan Yojana : पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए eKYC जरूरी है। किसान बंधु नजदीकी CSC सेंटर जा कर भी eKYC करवा सकते हैं, हालांकि खुद भी ऑनलाइन eKYC कर सकते हैं।
Online eKYC करने की विधि
1 सबसे पहले मोबाइल मे वेब ब्राउजर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।
2 वेबसाइट को थोड़ा नीचे स्क्रोल करे और “Farmers Corner” के अंदर “eKYC” के विकल्प का चयन करे।
3 एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आधार कार्ड संख्या दर्ज करे
4 मोबाइल नंबर दर्ज कर eKYC हो जाएगी।
इस प्रकार चेक करे बेनिफिशियरी स्टैटस
- “Farmers Corner” सेक्शन में ही “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसमें आधार नंबर और Captcha भरे।
- आपके सामने से किसान से जुडी सभी जानकारी हाज़िर हो जाएगी।
2 thoughts on “PM Kisan Yojana: 14वी किस्त के आने से पहले करे eKYC, बीच में ना रुके पैसे इसलिए जल्दी से निपटा ले यह काम”