लहसुन के लेटेस्ट भाव ( Lahsun Rates Today)
Lahsun Rates Today: पिछले कुछ समय से भारत के किसान लहसुन की बुवाई करते हुए अब उन्हें मंडियों में ले जाना शुरू हो चुके हैं जहां इस बार पिछले समय की तुलना में लहसुन के भाव ने निश्चित रूप से किसानों को काफी लाभ पहुंचाया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश और राजस्थान की कई मंडियों में लहसुन का अधिकतम भाव लगभग ₹10000 तक पहुंच चुका है जिससे किसानों को अब लाखों का फायदा होगा। यदि पिछली बार की बात करें तो लहसुन के भाव अधिकतम लगभग ₹6000 पर थे जिसके बाद अब वर्ष 2023 में लहसुन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मंडियों में इसके भाव ₹3000 से लगभग ₹10000 तक पहुंच चुके हैं।
Lahsun Rates ने किया किसानों को लखपति
भारत की कई मंडियों में किसान अब लहसुन को बेचने के लिए जा रहे हैं जहां हाल फिलहाल में कुछ जगह की रिपोर्ट साझा हुई थी जिसने सभी को हैरान कर दिया है जहां ₹10000 के भाव से कुछ किसानों को लहसुन का फायदा मिला है पूर्णविराम ऐसे में जो भी किसान मंडियों में 10 क्विंटल लहसुन ले गया होगा उसे लगभग ₹100000 का फायदा हो चुका है। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि आगे चलकर लहसुन के भाव सर्वश्रेष्ठ हो जाएंगे जिससे निश्चित रूप से किसानों को लाखों रुपयों का फायदा होगा।
₹5000 बना हुआ है मीडियम भाव
मंडियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लहसुन का न्यूनतम भाव इस समय ₹3000 पर चल रहा है जहां यदि मीडियम भाव की बात करें तो यह भी लगभग ₹5000 पर चल रहा है जिसमें छोटी क्वालिटी की लहसुन और माध्यम क्वालिटी की लहसुन शामिल हैं। यदि आप ऊटी लहसुन को बाजारों में बिक्री के लिए ले जाते हैं तो इसका मीडियम भाव लगभग ₹6000 पर बना हुआ है जो निश्चित रूप से बाजारों में किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।
भारी डिमांड के चलते बढ़ रहा भाव
इस समय Lahsun Rates अपने पिछले समय की तुलना में सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच चुके हैं जहां यदि बात की जाए तो लहसुन के भाव में यह भारी बढ़ोतरी मार्केट में इसकी बढ़ रही डिमांड को लेकर आ रही है क्योंकि आम तौर पर पिछले कुछ समय से सरकार आयात और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए लहसुन को भारी मात्रा में खरीद रही थी। ऐसे में अब सरकार के पास लहसुन के स्टॉक की कमी आ जाने के कारण भाव में अचानक वृद्धि हुई है।