पीएम कुसुम योजना क्या है ( PM Kusum Yojana kya hai )
PM Kusum Yojana 2023: किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की जाती है। इन योजनाओं से देश के किसानों को हर तरह का लाभ प्रदान किया जाता है जिसका लाभ उठाकर किसानों को कृषि क्षेत्र में सहायता मिलती है एवं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इसी के चलते केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गई है जिससे देश की सरकार एवं देश के किसानों दोनों को लाभ पहुंचेगा। केंद्र सरकार द्वारा pm kusum yojana 2023 के तहत किसानों को सौर ऊर्जा प्राप्त कर किसानों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा एवं भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। चलिए जानते हैं कि पीएम कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें और pm kusum solar yojana subsidy का लाभ कैसे उठाएं।
पीएम कुसुम योजना कब शुरू हुई ( pm kusum solar pump yojana online application )
PM Kusum Yojana 2023: प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 22 जुलाई 2019 को की गई थी। पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा यह लक्ष्य रखा गया था कि देश में उर्जा संयंत्रों को स्थापित करना एवं किसानों को उसका लाभ भी देना है। pm kusum yojana को हम किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना एवं ऊर्जा उत्थान महाअभियान भी कह सकते हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा एवं सौर ऊर्जा से किसानों को भी लाभ देकर किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जाएगा। पीएम कुसुम योजना 2023 का लाभ उठाकर किसानों को कृषि क्षेत्र में सोलर पंप और सौर ऊर्जा से जुड़े अन्य संयंत्र स्थापित करने में सहायता मिलेगी। पीएम कुसुम योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 60% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पीएम कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन 2023 ( pm kusum solar pump yojana online registration )
पीएम कुसुम योजना 2023 आवेदन: पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अपने खेत में सोलर प्लांट लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा 60% पैसा दिया जाएगा और किसानों को सौर ऊर्जा का लाभ प्रदान किया जाएगा। पीएम कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद पीएम कुसुम योजना के लाभार्थी किसान को केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने पर 60% सब्सिडी और साथ ही पावर ग्रिड भी लिए जाएंगे जिससे किसान अतिरिक्त बिजली को सरकार को भेज सकते हैं। पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाकर किसानों की आय दोगुनी होगी साथ ही किसान आधुनिक खेती करने के प्रति जागरूक भी होंगे। चलिए जानते हैं किसान कैसे पीएम कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन 2023 कर सकते हैं एवं पीएम कुसुम योजना 2023 का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना से कृषि क्षेत्र में नवीकरण ऊर्जा संयंत्र स्थापित होंगे (“PM Kusum Yojana 2023: Empowering India’s Green Revolution with Solar Energy”)
PM Kusum Yojana 2023 profit: वर्तमान में कई किसानों द्वारा डीजल के पंप से अपने खेतों की सिंचाई की जाती है। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए कई आधुनिक यंत्र की खोज करने के बाद से किसानों को नवीकरण कृषि यंत्र नहीं मिल पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की गई मुख्य लक्ष्य देश में जो किसान खेती करने के लिए जीवाश्म इंधन पर निर्भर है उन्हें सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना एवं किसानों को नवीकरण संयंत्र प्रदान करना है। पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा डीजल से चलने वाले सोलर पंप को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम कुसुम योजना को लागू करने का एक और लक्ष्य यह भी है कि वर्ष 2030 तक केंद्र सरकार द्वारा गैर जीवाश्म ईंधन स्त्रोतों से 40% बिजली स्थापित करना है।
पीएम कुसुम योजना 2023 उद्देश्य ( PM Kusum scheme Objective 2023 )
पीएम कुसुम योजना उद्देश्य: पीएम कुसुम योजना को लागू करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2030 तक कुल ऊर्जा स्त्रोत का 40% हिस्सा गैर जीवाश्म ईंधन से प्राप्त करना है। इसी के साथ-साथ पीएम कुसुम योजना के तहत देश के किसानों को जागरूक करना एवं नवीकरणीय कृषि संयंत्र ऊर्जा से अपना कार्य करते हैं, उन्हें किसानों को उपलब्ध करवाना। pm kusum yojana के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाना है। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को भी सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खेत पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिस पर 60% खर्चा केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा एवं किसानों को योजना के तहत निशुल्क सौर ऊर्जा प्रदान की जाएगी एवं किसानों को नवीनतम खेती करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
पीएम कुसुम योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं ( PM Kusum Yojana profile )
• पीएम कुसुम योजना के तहत वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा का 40% हिस्सा गैर जीवाश्म ईंधनों से प्राप्त होगा।
• केंद्र सरकार PM Kusum Yojana के तहत 28 हजार 250 मेगावाट की हाई स्टोरेज वाली शोर संयंत्रों की स्थापना शुरू करेगी।
• पीएम कुसुम योजना का लाभ किसानों को भी दिया जाएगा जिसके तहत किसानों को खेत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए 60% सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
• पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा।
• पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को कुल खर्च का सिर्फ 10% हिस्सा ही देना पड़ेगा।
• पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अतिरिक्त बिजली सीधे सरकार को बेच सकते हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
• pm kusum yojana का लाभ उठाने के लिए किसान अपनी बंजर भूमि का भी उपयोग कर सकते हैं।
• पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाकर किसान आधुनिक खेती का तरीका अपनाएंगे और इससे प्रदूषण भी कम होगा।
• पीएम कुसुम योजना से बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का अवसर पैदा होगा।
पीएम कुसुम योजना पात्रता 2023 ( PM Kusum Yojana eligibility Criteria )
• कोई भी किसान पीएम कुसुम योजना का आसानी से लाभ उठा सकता है।
• pm kusum solar registration कर किसानों का समूह भी एक साथ PM Kusum Yojana 2023 का लाभ उठा सकते हैं।
• प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना का लाभ किसान उत्पादक संगठन या एफपीओ द्वारा भी उठाया जा सकता है।
• कोई भी ग्राम पंचायत भी पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा सकती हैं।
• सहकारिता और जल उपयोगकर्ता संघ भी पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा सकते हैं।
• पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन होना अनिवार्य है।
पीएम कुसुम योजना आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज ( PM Kusum Yojana required documents )
• पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने वाले किसान का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
• आवेदन के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
• पीएम कुसुम योजना आनलाइन आवेदन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की कॉपी मान्य होंगी।
• ऑथराइजेशन लेटर की आवश्यकता होगी।
• आवेदन के पास जमीन की जमाबंदी की कॉपी होनी जरूरी है।
• मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक हो।
• बैंक खाता नंबर और पासबुक।
• पासपोर्ट साइज फोटो ।
पीएम कुसुम योजना 2023 आनलाइन आवेदन कैसे करें ( PM Kusum Yojana online apply 2023 )
• pm kusum solar registration या पीएम कुसुम योजना आनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जहां आपको रेफरेंस नंबर डालकर वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
• लॉगइन करते ही आपके सामने पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन का विकल्प जहां आपको क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपके सामने एक फार्म खुलकर आएंगा और फार्म में आपसे कुछ जानकारियां पूछी गई होगी।
• फोन में पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना है और इसके बाद आपको दोबारा फोन में भरी गई जानकारी सही तरीके से चेक कर लेनी है।
• जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
• फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड का मैसेज आएगा।
• पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।
• अपनी जानकारी अपडेट करने के बाद आपको संपर्क के विकल्प पर क्लिक करना है और आप इस प्रकार से पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना 2023 हेल्पलाइन नंबर ( PM Kusum Yojana helpline number )
• प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया में अगर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह इसकी पूरी प्रक्रिया एवं सटीक जानकारी एमएनआरई की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह वेबसाइट आपको पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों से लेकर योजना के कार्यान्वयन की प्रक्रिया की जानकारी भी देंगी।
• पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया सही करने के बाद भी अगर कोई समस्या आती है तो आप 1800-180-3333 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। पीएम कुसुम योजना के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर आपको जानकारी दी जाएगी और समस्या बताने के लिए आपको 011-2436-0707, 011-2436-0404 नंबर पर कॉल करना होगा। पीएम कुसुम योजना की संपूर्ण जानकारी www.mnre.gov.in पर दी गई है।