Wheat Rates Report Today: गेहूं के भाव को लेकर सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। गेहूं के वर्तमान भाव पर नजर डाली जाए तो गेहूं की कीमतों में लगातार भारी तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती दौर में गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी और कुछ दिनों बाद गेहूं की कीमतों में फिर अचानक गिरावट दर्ज की गई। गेहूं में गिरावट आने की वजह से किसान अपनी उपज मंडियों में लाने से बच रहे थे लेकिन वर्तमान में गेहूं के भाव में फिर उछाल देखने को मिला है जिससे सभी मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं गेहूं के भाव को लेकर सटीक जानकारी कि आने वाले समय में गेहूं के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे।
सरकार का गेहूं खरीदने का लक्ष्य रह गया अधूरा
गेहूं मंडी भाव: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की अधिक मांग के चलते एवं विश्व युद्ध के कारण गेहूं बड़ी मात्रा में निर्यात होने के कारण गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही थी। इसके चलते किसानों को बाजारों में गेहूं के अच्छे दाम मिल रहे थे। किसानों को मंडियों में समर्थन मूल्य से भी अधिक गेहूं के भाव मिल रहे थे इसलिए किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और सरकार का भंडारण खाली रह गया। इसके चलते सरकार अपने स्टाक को बराबर करना चाहती है और इस वजह से गेहूं के भाव में तेजी भी देखने को मिल सकती है।
गेहूं के निर्यात में बढ़ोतरी से भाव में आएंगी तेजी
Wheat Rate Report 2023: गेहूं के भाव में लगातार बढ़ रही रिकॉर्ड तेजी से किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन सरकार का भंडारण अभी भी खाली रह गया है और सरकार गेहूं खरीदी का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाई है। आंकड़े देखे जाए तो सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में शुरू हुए विपणन वर्ष में गेहूं की खरीदी अब तक लगभग 195 लाख टर्न ही हो पाई है। इसको लेकर सरकार ने हाल ही में गेहूं का निर्यात खोलने को लेकर चर्चा की है और गेहूं का निर्यात करने पर फैसला जल्दी ही लिया जाने वाला है। चलिए जानते हैं सरकार के इस फैसले से गेहूं के भाव पर क्या असर पड़ेगा।
सरकार ने 4000 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का लिया फैसला
गेहूं मंडी भाव 2023: एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि आर एम एस 2023 में गेहूं की खरीदारी सन 2022 की कुल खरीदारी के बराबर हो गई है। अप्रैल से जून महीने में सरकार द्वारा थोक खरीदारी की जाती है। सरकार ने हाल ही में फैसला लिया है कि वह शरबती गेहूं को ₹4000 प्रति क्विंटल में खरीदेगी। शरबती गेहूं देश-विदेश में अपनी चमक के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा क्योंकि सरकार द्वारा पहले ही गेहूं खरीदी को लेकर लगभग 41,148 करोड़ रुपए का समर्थन मूल्य देश के करीब 14.96 लाख से अधिक किसानों को दिया जा चुका है।