हमारे देश के अन्नदाता किसानों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की अलग-अलग सरकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को दिया जाता है। आज हम एक ऐसे ही सरकारी योजना के बारे में बताने वाले हैं, जो कि उन सभी किसानों के लिए फायदेमंद होगी जो खेतों में जानवरों के फ़सल नष्ट करने से परेशान हैं।
आवरा पशुओं से खेतों की होगी रक्षा
खेती करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाना होता है। प्रतिवर्ष आवारा पशु किसानों की ज्यादातर फसलों को नष्ट कर देते हैं। जानवरों को रोकने के लिए गरीब किसान पैसों की कमी के कारण अपने खेतों में तारबंदी नहीं कर पाते हैं, इसलिए किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना शुरूआत की है। जिसके तहत सरकार आपके खेत में लगाई गई तारबंदी के कुल खर्चे का 50% तक की राशि अनुदान(सब्सिडी) प्राप्त कर सकते हैं।
इन लोगों को मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ
Tarbandi Yojana: तारबंदी योजना 2023, यह योजना केंद्र सरकार द्वारा नहीं बल्कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरूआत की गई है। राजस्थान तारबंदी योजना 2023 के तहत किसान अपने खेतों में कांटेदार तारबंदी करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ताकि आवारा पशुओं से अपने खेतों में लगी फसल को सुरक्षित किया जा सकेगा।
तारबंदी योजना में किसानों को मिलेगा यह लाभ
राजस्थान सरकार की तारबंदी योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में बाढ़ या कांटेदार तारबंदी करने पर सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सरकार अनुदान राशि देती है, जिसमें लगने वाले खर्च का 50% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही इसमें अधिकतम ₹40000 का खर्च सरकार द्वारा प्रदान जाएगा।
योजना के लाभ हेतु ऐसे करवाए पंजीकरण
राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पंजीयन करवाना आवश्यक है। योजना में पंजीकरण कराने हेतु किसान के पास आधार कार्ड एवं नई जमाबंदी होनी चाहिए। यह दोनों मुख्य दस्तावेज लेकर किसान बंधु अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
कृषि वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, टमाटर के बाद उछलेंगे प्याज़-कांदे के भाव
जीरा के भाव ने बनाया इतिहास, सोने से भी महंगा बिक रहा जीरा,भाव अचानक 170 से 700 रूपए प्रति किलो पर पहुंचे